उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : रुद्रपुर में एक एनआरआई युवती पर अश्लील टिप्पणी करना स्थानीय युवक को भारी पड़ गया. रुद्रपुर के गाबा चौक पर अपने पति औऱ दोस्तों के साथ जा रही एक एनआरआई युवती पर एक युवक ने अश्लील टिप्पणी कर दी. जिसके बाद एनआरआई महिला गुस्से से लाल हो गई. पहले तो युवती ने आरोपी युवक को जमकर धमकाया और बाद में हंगामा काफी बढ़ने पर आरोपी को एक थप्पड़ भी जड़ दिया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. बाद में मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता करवा कर दोनों पक्षों को वहां से रवाना कर दिया.
वहीं अब सोशल मीडिया पर एनआरआई युवती का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.