Big NewsNainital

देखिए VIDEO : युवाओं के साथ युवा बने हरीश रावत, बोले- कबड्डी-कबड्डी

# Uttarakhand Assembly Elections 2022देहरादून : हरीश रावत लालकुआं से चुनाव के मैदान में उतरे हैं. 28 को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं अब नेता लोग प्रचार प्रसारमें जुट गए हैँ । हरीश रावत लालकुआं की जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवाओं के बीच जाकर भी हरीश रावत और उनके समर्थक वोट मांग रहे हैं।

हरीश रावत अलग अलग अंदाज में नजर आते हैं. कभी हरीश रावत जलेबी बनाते दिखाई देते हैं तो कभी चाऊमीन बनाते और चाय बनाते. कभी वो पकौड़े तलते दिथे तो कभी समोसा तलते। कभी हरीश रावत ने क्रिकेट के मैदान में दम दिखाया तो कभी चुनाव के मैदान में। वहीं आज आज हरीश रावत युवाओं के साथ युवा बन गए और कबड्डी खेलते नजर आए. बता दें कि हरीश रावत आज हरीश पंवार मैमोरियल पब्लिक स्कूल कालिका मंदिर बिंदुखत्ता में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भी कबड्डी के मैदान में खुद को अजमाया और कबड्डी का मैच खेला। ये देख सबने तालियां बजाई।

https://youtu.be/kQEtPDLfjbw

https://youtu.be/kQEtPDLfjbw

Back to top button