रुद्रपुर(ललित शर्मा) : रुद्रपुर में बदमाशों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि खुलेआम हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. दरअसल रॉयल रेजिडेंसी कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर सरबजीत सिंह के घर बीती रात कुछ बदमाशों ने घर में घुस आए. पता चलते ही जब सरबजीत कालोनी के दो चौकीदारों के साथ गेट पर खड़ा होकर लोगों को इकट्ठा कर रहा था कि तभी बदमाशों ने दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दी, तीन गोलियां लगते ही प्रॉपर्टी डीलर जमीन पर गिर गया.
वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सरबजीत को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है लेकिन जिस ढंग से बदमाशों ने कोतवाली से चंद किलोमीटर दूर वारदात को अंजाम दिया उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है. वारदात के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए जिनमें से दो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए, कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया लेकिन पुलिस की पकड़ से बदमाश अभी तक बाहर ही बताये जा रहे हैं