Highlight : उत्तराखंड के रोशन रतूड़ी का अर्नब गोस्वामी को समर्थन, कहा-किसी में इतना दम नहीं कि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड के रोशन रतूड़ी का अर्नब गोस्वामी को समर्थन, कहा-किसी में इतना दम नहीं कि

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ARNAB GOSWAMI
ARNAB GOSWAMI
देहरादून : अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने रिपब्लिक भारत चैनल और अर्नब गोस्वामी का समर्थन किया है। रोश रतूड़ी फेसबुक लाइव कर कइयों पर हमला बोला। रोशन रतूड़ी ने कहा कि किसी में इतना दम नहीं है, जो सच्चाई के साथ लडने वाले, अर्नब गोस्वामी जी के, रिपब्लिक भारत टीवी चैनल को बंद कर सके. रोशन रतूड़ी ने कहा कि अर्नब गोस्वामी जी, एक ऐसा शेर हैं, जिसने निडर होकर बड़े-बडे रसूखदारों की पोल खोल दी, जो बॉलीवुड ड्रग्स माफिया, बॉलीवुड के नाम पर हमारे देश के नौजवानों को ड्रग्स जैसा खतरनाक नशा देकर बर्बाद करना चाहते थे, जो देश क़े कोने-कोने तक नौजवानों तक ड्रग्स पहुँचा कर करोड़ों, अरबों, रुपये कमा रहे है्। रोशन रतूड़ी ने कहा कि ऐसे लोगो का पर्दाफाश, सिर्फ अर्नब गोस्वामी जी, रिपब्लिक भारत चैनल ने किया है। रोशन रतूड़ी ने कहा कि साथियों जो भी इंसान, इंसानियत व देश की भलाई के लिए नौजवानों के हित के लिए सोचेगा, उसका हम सदैव साथ देंगे! जयहिद
बता दें कि रोशन रतूड़ी इंटरनेशनल समाजसेवी हैं जो की किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बता दें कि रोशन रतूड़ी दुबई में रहते हैं और अब तक विदेशों में फंसे कई उत्तराखंडियों औऱ देश के कई राज्यों के लोगों को वापस ला चुके हैं जो होटल की नौकरी करने गए थे लेकिन वहां फंस गए।
Share This Article