देहरादून : देश की सेना, देश के हिमवीर, पुलिस फोर्स देश की रक्षा के साथ करोंड़ों लोगों की रक्षा सीमा पर रहकर कर रहे हैं. देश के जवानों के लिए बर्फ क्या, धूप क्या, ठंड क्या, गर्मी क्या सब एक समान है क्योंकि उनके के लिए देश पहले है और देश की सुरक्षा,देश के लोगों की सुरक्षा परम धर्म है.
इसी के साथ मनोरंजन के लिए कई ऐसे वीर जवान हैं जिन्होंने अपनी कला का लोहा मनवाया है औऱ देश के लिए उनके मन में सच्ची भक्ति को बताया है, उनमें से एक हैं देश के हिमवीर जवान कांस्टेबल अर्जुन खैरीयाल जो की आईटीबीपी में तैनात हैं. उन्होंने अपनी आवाज में केसरी फिल्म का गाना गाकर देश को न्यौछावर किया है. आईटीबीपी में कास्टेबल अर्जुन ने केसरी फिल्म का गाने ओ हीर मेरी तू हंसती रहे गाने को अपनी आवाज दी है. ये वीडियो फेसबुक पर ITBP ने पोस्ट की है जो की खूब लाइक औऱ शेयर की जा रही है.