highlightNational

देखिए VIDEO : महिला पुलिस दारोगा ने जीता लोगों का दिल, बोले-आंखें ही नम कर दी

लॉकडाउन में पुलिस वालों का एक नया चेहरा देखने को मिला। देश भर में वर्दी धारियों ने मानवता दिखाते हुए मिसाल कायम की और लोगों की खूूब वाहवाही लूटी। वहीं इस बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो मुम्बई पुलिस का बताया जा रहा है।

जी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर महिला पुलिस अधिकारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस  वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी अपने हाथों से एक सड़क पर बैठी महिला को खाना खिला रही है। हालांकि यह कहा जा रहा है कि जिस महिला को पुलिसकर्मी ने खाना खिलाया वो मानसिक रूप से विकलांग है। लेकिन लोगों ने इस वीडियो को खूब पसंद किया।कुछ लोगों ने लिखा कि इस वीडियो ने दिल जीत लिया। तो कुछ ने लिखा कि इस वीडियो ने तो आंखें ही नम कर दी।

बता दें कि गीतकार मनोज मुंतशिर ने यह वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मैं इन पुलिस वालों की ज़ुबान नहीं समझ पाया… पर इतना समझ गया कि वर्दी पहनते हुए इन्होंने जो शपथ ली थी, वो इन्हें ज़ुबानी याद है।

Back to top button