देहरादून जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए। शहीद होने वालों में उत्तराखंड के भी दो जवान शामिल हैं। एक जवान उत्तरकाशी का, जबकि दूसरा उधमसिंह नगर जिले के खटीमा का रहने वाला था।
हमले पर सीएम का बयान
वहीं इस हमले की निंदा करते हुए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पाकिस्तान की शह पर खूनी खेल खेला जा रहा है लेकिन आतंकवादियों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. सीएम ने कहा कि जिस तरीके से उरी हमले का बदला भारतीय सेना ने लिया था इस हमले का भी बदला लिया जाएगा.
सीआरपीएफ के काफिले में 60 वाहन थे, जिनमें 2547 जवान थे
बता दें गुरुवार सुबह जम्मू से चले सीआरपीएफ के काफिले में 60 वाहन थे, जिनमें 2547 जवान थे। दोपहर करीब सवा तीन बजे जैसे ही काफिला जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर गोरीपोरा (अवंतीपोरा) के पास पहुंचा, तभी अचानक एक कार तेजी से काफिले में घुसी और आत्मघाती कार चालक ने सीआरपीएफ की 54वीं वाहिनी की बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही धमाका हो गया। इससे बस के परखच्चे उड़ गए। इसमें जवान शहीद हो गए। शहीद होने वालों में उत्तराखंड के भी दो जवान शामिल हैं।