सोशल मीडिया पर राहुल गांधी औऱ प्रियंका गांधी वाड्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है…इस वीडियो में भाई-बहन का प्यार साफ तौर पर झलक रहा है. वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है…राजनीति से थोड़ा परे हटकर भाई-बहनों ने कुछ पल हंसी-मजाक में बिताए औऱ मजाक करते हुए खूब हंसे.
ये वीडियो कानपुर एय़रपोर्ट का है जहां प्रियंका अपने भाई को ड्रॉप करने आईं थी…लेकिन इससे पहले दोनों हंसी-मजाक करते कैमरे में कैद हुए. इस वीडियो को खुद राहुल गांधी ने भी फेसबुक पेज पर शेयर किया है.