Entertainment

यहां देखे फ्री में नई फिल्में और वेब सीरीज, नहीं लेना होगा किसी भी प्रकार का सब्सक्रिप्शन

आज कल लोग थिएटर में कम और OTT प्लेटफार्म में फिल्में देखना जयादा पसंद करते है। लोग फिल्मों का OTT पर आने का इंतज़ार  करते है। OTT प्लेटफॉर्म्स में फिल्म देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।

ऐसे में कुछ OTT प्लेटफॉर्म्स है जिसमें आप फ्री में नई मूवीज और सीरीज देख सकते है। फ्री में आप मनोरंजन का लुफ्त उठा सकते है। चलिए जानते है कुछ OTT  प्लेटफार्म जिदमें आप फ्री में मूवीज और सीरीज देख सकते है।

एमएक्स प्लेयर (MX PLAYER)

ओट प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर में आप फ्री में मूवीज और सीरीज देख सकते है। इसमें आपको ड्रामा से लेकर रोमांस तक, कॉमेडी से लेकर   थ्रिलर तक के शोज देख सकते है। ये प्लेटफार्म 12 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें आपअपने पसंदीदा कोरियन ड्रामा का भी लुत्फ़ उठा सकते है।

जियो सिनेमा (JIO CINEMA)

जोई सिनेमा में आप फ्री में वेब शोज, फिल्में और यह तक की टीवी शो भी देख सकते है। ये प्लेटफार्म बिलकुल फ्री है। लेकिन इसके लिए आपके पास जिओ का सिम होना चाहिए। जिओ के नंबर से लॉगिन करके आप फ्री में शो का मजा उठा सकते है। यह आपको अनेक भाषाओं में शोज देखने को मिल जाएंगे।

FREE OTT PLATFORMS

हॉटस्टार (HOTSTAR)

काफी समय से हॉटस्टार लोगों का पसंदीदा प्लेटफार्म है। हॉटस्टार पर आप फ्री में नई मूवीज और वेब सीरीज देख सकते है। इसके अलावा आप इस पलटफोर्म पर स्टार चॅनेल्स के शोज का भी आनंद उठा सकते हो। इसमें आप क्रिकेट ऐ मैचेस भी देख सकते हो।

FREE OTT PLATFORMS

सोनी लिव (SONY LIV)

सोनी लिव पर आप सोनी के सभी चैनल के शोज देख सकते है। इसके साथ ही आप इसमें स्पोर्ट्स भी देख सकते है। यह आपको फ्री में क्राइम  थ्रिलर शोज भी देखने को मिलेंगे। इस प्लेटफार्म पर भी आप फ्री में शोज देख सकते है।

वूट (VOOT)

वोट में आप फ्री में सीरियल, वेब सीरीज देख सकते है। इस पलटफोर्म के लिए भी आपको किसी भी सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं होती।

Back to top button