श्रीनगर : श्रीनगर में धारी देवी के पास स्थित मध्य भैजी-भुल्ला ढाबा के पास पहाड़ भरभरा कर गिरा…जिससे आसपास चीख पुकार मच गई. वहीं इस हादसे में किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि होने की खबर नहीं है. वहीं फेसबुक में यूजर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान दर्जनों लोग बाल बाल बचे.