Entertainment

‘मिर्जापुर’ में गुड्डू पंडित की पत्नी स्वीटी का देखिए बोल्ड अंदाज,पहले नहीं देखा होगा

MIRZAPUR

अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सीरीज ‘मिर्जापुर’ ने एक अलग इतिहास रच दिया. इस सीरीज के दोनों भागों को लोगों ने पसंद किया। इस सीरीज में दमदार एक्टरों ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया। बात करें गुड्डू पंडित की पत्नी स्वीटी के किरदार में श्रिया पिलगांवकर की तो उनको औऱ उनकी एक्टिंग के लोग कायल हो गए. श्रिया ने अपने हुस्न से युवा दिलों को भी जीता. सीरीज में वो साड़ी पहने, बिंदी टिक्की से श्रृंगाल करते नजर आई लेकिन आपको बता दें कि कि अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं। मराठी फिल्म ‘एकुलती एक’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली ‘स्वीटी गुप्ता’ अपनी बोल्डनेस के लिए भी मशहूर हैं. यहां देखिए उनकी कुछ वायरल तस्वीरें:

Back to top button