
हल्द्वानी में बीते दिनों एक कारोबारी का शव उसी की कार में मिला था। जांच के बाद पता चला कि कारोबारी की मौत सांप के काटने से हुई है। जिसके बाद सवाल उठा है कि क्या अंकित की हत्या सांप से कटवाकर की गई।
सांप से कटवाकर मर्डर का उत्तराखंड से पहला मामला
हल्द्वानी में बीते दिनों एक कारोाबारी का शव उसकी ही कार में मिला था। जांच के बाद पता चला कि कारोबारी की मौत सांप के काटने से हुई है। लेकिन उसके बाद चौंकाने वाली बात सामने आई है कि कारोबारी की सांप से कटवाकर हत्या कर दी गई है। इस बात के सामने आने का बाद सभी को हैरानी है। अगर ये बात सच निकली तो ये सांप से कटवाकर मर्डर का उत्तराखंड का पहला मामला होगा।
तहरीर पर दो युवकों पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा
कारोबारी की बहन की तहरीर के आधार पर दो युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी की बहन की तहरीर के आधार पर दो युवकों माही और दीप कांडपाल पर ह्त्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले का जल्द ही खुलासा कर सकती है।
पुलिस को दी गई तहरीर में कारोबारी की बहन ने कहा है कि 14 जुलाई को उनका छोटा भाई अंकित चौहान शाम छह बजे अपने शोरुम आटो एम्पायर से अपनी कार में निकला था। इस से पहले अंकित ने अपने छोटे भाई अभिमन्यू को बताया था कि वो माही और दीप काण्डपाल से मिलने जा रहा है। इसके बाद से अंकित वापस नहीं लौटा। उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि माही और दीप कांडपाल ने साजिश कर उसके भाई की हत्या की है।
परिजनों ने की थी जांच की मांग
अंकित उसके बाद वापस नहीं लौटा लेकिन उसकी लाश उसी की कार में मिली। अंकित अपनी कार में पिछली सीट पर था और कार के शीशे व दरवाजे सब बंद थे और कार स्टार्ट थी। पहले तो पुलिस ने इस मामले को एसी की गैस से दम घुटकर मौत मान रही थी। लेकिन परिजनों ने हत्या के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।
शरीर पर मिले सांप के काटने के निशान
पुलिस ने 16 जुलाई को कार की फोरेंसिक जांच कराई। जांच में सामने आई बात से इस केस का रूख ही बदल गया। जांच में सामने आया कि अंकित की मौत सांप के काटने से हुई है। लेकिन अंकित के दोनों पैरों में सांप के काटने के निशान थे।
जिस से सवाल ये उठा कि अगर सांप के काटने से मौत हुई होती तो सांप के काटने का एक ही निशान होता क्योंकि सांप शरीर के एक ही हिस्से में काटता है। लेकिन यहां दो निशान थे। जिसने हत्या के शक को और भी ज्यादा गहरा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश को और तेज कर दिया है।
किसने करवाई कारोबारी की हत्या ?
मामले में इस बात के सामने आने के बाद से सवाल उठ रहा है कि कारोबारी अंकित की हत्या किसने करवाई। बिना रंजिश के तो हत्या हो नहीं सकती। तो फिर हत्यारे कौन थे? क्या अंकित के बहन के आरोप सही हैं ? इसके साथ ही सवाल ये भी उठता है कि हत्या में हत्यारे खुद शामिल थे या मरवाने वाले हायर करवाए गए। इन सब सवालं के जवाब तो पुलिस के खुलासे के बाद ही मिल पाएंगे।