गोवा में अपने 4 साल के बेटे को मारने वाली Suchana Seth अब पुलिस की गिरफ्त में है। अपने पति से तलाक के बाद तनाव में चल रही सूचना नहीं चाहती थी कि उसके बेटे से उसका पति मिले। लेकिन कोर्ट ने जब आदेश दिया कि उसका पति अब उसके बच्चे से मिलने जा सकता है तो इस बात को लेकर वो परेशान हो गई। वह नहीं चाहती थी कि उसका पति उसके बेटे से मिले और इसी तनाव के कारण उसने अपने बच्चे की जान ले ली। तो क्या सूचना ने ये जानबूझकर किया? क्या उसे अपने बच्चे से बिलकुल भी प्यार नहीं था? क्या मां की ममता बेटे के सामने खत्म हो गई?ऐसे कई सवाल है जो कलयुगी मां सूचना सेठ के लिए लोगों के जेहन में है।
साइकोपैथिक डिसऑर्डर का शिकार थी Suchana Seth?
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के जिला अस्पताल में मनोरोग विभाग के डॉ. एके कुमार ने बताया कि किसी व्यक्ति की मानसिक हालत जब लंबे समय तक खराब होती है तो वह ऐसी घटनाओं को अंजाम दे सकता है। कई मामलों में काफी समय से दिमाग में पनप रहे किसी तरह के गुस्सा आने के कारण भी होता है। इस स्थिति में व्यक्ति के मन में इमोशन खत्म हो जाते हैं। बिगड़ी हुई मेंटल हैल्थ की वजह से सोचने समझने की झमता भी कुछ देर के लिए कम हो जाती है। व्यक्ति इतना आक्रामक हो जाता है कि किसी भी तरह के अपराध को अंजाम दे सकता है। अधिकतक मामलों में ऐसा साइकोपैथिक डिसऑर्डर की वजह से होता है। ये एक मानसिक बीमारी है। जिसमें व्यक्ति के मन में किसी घटना को लेकर डर खत्म हो जाता है और उसके मन में इमोशन खत्म होने लगते हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सूचना सेठ की शादी साल 2010 में हुई थी। सूचना पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। उसका पति केरल का रहने वाला है। 2019 में दोनों का एक बेटा हुआ। 2020 में पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ तो मामला कोर्ट जा पहुंचा। फिर दोनों के बीच तलाक हो गया। लेकिन कोर्ट ने आदेश दिया कि पिता अपने बच्चे से हर रविवार को मिल सकते हैं। बस यही बात सूचना को रास न आई। वह इस कारण तनाव में रहने लगी। वह नहीं चाहती थी कि उसका पति उसके बेटे से मिले।
Suchana Seth ने ऐसे ली बच्चे की मौत
Suchana Seth ने अपने बच्चे को मारने के लिए एक प्लान बनाया और वो अपने बेटे को लेकर गोवा पहुंची। कैंडोलिम इलाके में एक होटल बुक किया। इसी होटल में दोनों ठहरे फिर उसने धारदार हथियार से बेटे को मार डाला। बेटा सिर्फ चार साल का था। बेटे के शव को सूचना ने एक बैग में डाला। होटल के कमरे को साफ किया ताकि किसी को शक न हो कि यहां क्या हुआ है। इसके बाद वह होटल से चेक-आउट करके जाने लगी। जब होटल स्टाफ ने पूछा कि आपका बेटा कहां है तो बिना झिझक के उसने कहा कि मैंने बेटे को भेज दिया है। इस जवाब से होटल वालों को शक हुआ, लेकिन तब तक सूचना टैक्सी लेकर चली गई थी। वहीं जब होटल वालों ने कमरे में जाकर देखा तो वहां उन्हें खून के कुछ धब्बे दिखे जिसके बाद होटल मैनेजर ने फोन कर तुरंत पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने ऐसे किया Suchana Seth को गिरफ्तार
सूचना मिलने के बाद गोवा पुलिस एक्टिव हो गई और उन्होनें जिस गाड़ी में सूचना दा रही थी उसके ड्राइवर का नंबर निकालकर उसे फोन कर कहा कि मैडम को नजदीकी पुलिस स्टेशन ले आओ और इस बारे में मैडम को मत बताना। जिसके बाद ड्राइवर ने ऐसा ही किया। उसने नजदीकी पुलिस स्टेशन में महिला को उतारा। जहां महिला को पुलिस ने पकड़ लिया। बाद में गोवा पुलिस ने चित्रदुर्ग पहुंचकर महिला को गिरफ्तार किया।
Who is Suchana Seth?
बता दें कि सूचना सेठ एक कामयाब CEO, टेक्नो और एक कामयाब आंत्रप्रन्योर है। वह एक AI एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट है। वह द माइंडफुल एआई लैब कंपनी की फाउंडर है। इसी के साथ सूचना सेठ AI एथिक्स सूची में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में शामिल थीं। फिलहाल सूचना को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।