

उत्तरकाशी: देवस्थानम बोर्ड का विरोध बढ़ता जा रहा है। तीर्थ पुरोहितों ने चारों धामों में आंदोलन शुरू कर दिया है। इसके तहत जहां केदारनाथा धाम में पूर्व सीएम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को विरोध किया गया। वहीं, गंगोत्री धाम को तीर्थ पुरोहितों ने नियमित पूजा-अर्चना के बाद बंद कर दिया।
तीर्थ पुरोहितों ने धाम में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। धाम में बाजार बंद करा दिया गया। तीर्थ पुरोहितों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि सरकार धामों को अपने कब्जे में लेना चाहती है। जबकि चारों धामी तीर्थ पुरोहितों के हैं।
तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि सरकार की नजर धामों की कमाई पर है। इसलिए सरकार मनमानी कर रही है। तीर्थ पुरोहितों को पूछे बगैर इतना बड़ा फैसला दिया गया। बार-बार बोर्ड को भंग कर एक्ट को वापस लेने की मांग करने के बाद भी सरकार ने हर बार आश्वासन दिया, लेकिन कोई फैसला नहीं लिया।
https://youtu.be/z5lR8OVmAMI