हरिद्वार : सारा खान और सुशांत सिंह की फिल्म केदारनाथ का टीचर रिलीज होने से पहले ही विवादों के घेरे में आ गई है. सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का टीजर रिलीज किए जाने के कुछ ही दिनों के भीतर विवाद शुरू हो गया है. टीजर लॉन्च के बाद उत्तराखंड में मौजूद केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है.
फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को आहत करती है-हितेश भारद्वाज
वहीं हरिद्वार पहुंचे हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्य्क्ष हितेश भारद्वाज ने केदारनाथ पर बनी फिल्म पर नाराज़गी जताई कहा की फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को आहत करती है इसलिए इस पर पूरी तरह से बैन लगना चाहिए. उन्होनें फिल्म बैन नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे. प्रदेश के किसी भी सिनेमा घर में ये फिल्म नहीं रिलीज होने की बात कही. साथ ही कहा कि यह लव जिहाद को बढ़ावा देती है और इससे हिंदू भावनाएं आहत हुई है. फिल्म में एक जोड़े को बाढ़ के उस बैकग्राउंड में बोल्ड सीन करते दिखाया गया है, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे.
उन्होंने फिल्म के पोस्टर्स पर भी आपत्ति जताई और कहा कि इसमें एक मुस्लिम लड़की को हिंदू लड़के को ले जाते दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि यह तकनीकी रूप से गलत है क्योंकि आप केदारनाथ में किसी भी मुस्लिम शख्स को ढुलाई करते नहीं देखेंगे.