देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र स्थित एक बोर्डिंग स्कूल के छात्र के साथ वार्डन द्वारा मारपीट करने, सफाई करवाने और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया गया जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत वार्डन को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि आज 6 जून को छात्र की मां ने थाना रायपुर में लिखित तहरीर दी कि उनका नाबालिग बेटा रायपुर क्षेत्र में स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ता है। लॉकडाउन के दौरान उनका बेटा बोर्डिंग स्कूल के छात्रावास में रह रहा था और लॉकडाउन के कारण वह उसे लेने नहीं आ पाये। कुछ समय पूर्व जब वह अपने बेटे को बोर्डिंग स्कूल से वापस घर ले जाने के लिए पहुंचे तो स्कूल प्रबन्धन द्वारा पहले तो बच्चे को देने से इन्कार कर दिया गया परन्तु दबाव बनाने पर स्कूल प्रबन्धन द्वारा बच्चा उनके सुपुर्द कर दिया गया। बच्चे द्वारा उन्हें बताया गया कि छात्रावास में रहने के दौरान उनके स्कूल के वार्डन हरीश कुमार द्वारा उसके साथ मारपीट करते हुए उससे अपने रूम की सफाई करवायी गयी तथा उसके साथ अश्लील हरकतें की। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वार्डन हरीश कुमार को गिरफ्तार किया गया।