देहरादून। शहीदों के सम्मान में देहरादून स्थित जैन धर्मशाला में सामूहिक दीपदान और वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्मों के धर्मगुरुओ की मौजूदगी में दीप जलाकर और वृक्ष लगाकर अमर शहीदों को नमन किया गया। सभी धर्मगुरुओं का कहना है कि सीमा पर शहीद हुए जवानों ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान दी है हम शहीदो का सम्मान करते हैं।