इजरायल और हमास के बीच पिछले 1 महीनों से ज्यादा समय से जंग जारी है। इस बीच इजरायली कैबिनेट ने हमास के साथ अस्थायी संघर्ष विराम को मंजूरी दी है। इजरायल-हमास के बीच समझौते पर इजरायली सरकार ने मुहर लगा दी है जिसके तहत कुछ समय के लिए गाजा में जंग थम जाएगी। समझौते के तहत इजरायल युद्ध को कुछ दिन के लिए रोकेगा और हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा।
50 लोगों को रिहा करेगा हमास
इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल सरकार ने फिलिस्तीनी हमास आतंकवादियों के साथ गाजा में बंधकों के रूप में रखी गई 50 महिलाओं और बच्चों को मुक्त करने के लिए एक समझौते का समर्थन करने के लिए मतदान किया है। हालांकि पीएम नेतन्याहू ने कहा कि संघर्ष विराम के बाद हमास के खिलाफ युद्ध नहीं रूकेगा। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि युद्धविराम कब लागू होगा।
इजरायल 150 फिलिस्तीन बंधकों को करेगा रिहा
वहीं जानकारी सामने आई है कि 50 बंधकों के बदले में इजरायल 150 फिलिस्तीन बंधकों को भी रिहा करेगा। हालांकि इजरायल सरकार की ओर से जारी बयान में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसके साथ ही गाजा पट्टी में ईंधन सहित सहायता के लगभग 300 ट्रकों को अनुमति दिए जाने की उम्मीद है। बता दें कि हमास और कई दूसरे आतंकवादी गुटों ने 7 अक्टूबर को हमले के दौरान करीब 240 इजरायली नागरिको का अपहरण किया था, जिनमें 40 बच्चे, बुजुर्गष थाई और नेपाली नागरिक शामिल हैं।