Entertainment

Dadasaheb Phalke Award से सम्मानित होंगी दिग्गज एक्ट्रेस Waheeda Rahman, अनुराग ठाकुर ने की घोषणा

Dadasaheb Phalke Award 2023: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादा साहेब फालके अवार्ड से सम्मानित होंगी। हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

जिसमें उन्होंने ये ऐलान किया की इस साल साल दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दिया जाएगा। वहीदा अपनी फिल्म गाइड, चौदहवीं का चांद, प्यासा, कागज के फूल आदि फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती है।

अनुराग ठाकुर ने किया ऐलान

अपने ऑफिसियल एक्स(ट्विटर)हैंडल से अनुराग ठाकुर ने ट्वीट में लिखा “ये ऐलान करते हुए मुझे काफी ख़ुशी हो रही है की भारतीय सिनेमा में वहीदा रहमान के योगदान के चलते उन्हें इस साल दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुना गया है।

पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित है वहीदा

अभिनेत्री वहीदा जी को कई हिंदी फिल्मों के लिए क्रिटिक्स से भी तारीफें मिली है। जिसमें से ‘गाइड’, ‘प्यासा’, ‘चौदहवी का चांद’, ‘कागज के फूल’, ‘खामोशी’ ’‘साहेब बीवी और गुलाम’ आदि प्रमुख है। 5 दशकों से अधिक के फिल्मी करियर में उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए है जो शदार है।

एक कुलवधू के रोल के लिए उन्हें फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया। पद्म श्री और पद्म भूषण वहीदा जी ने महिला के प्रतिबद्धता, समर्पण और ताकत का एक्साम्प्ले दिया है जो मेहनत कर प्रोफेशनली एक्सीलेंस के हाईएस्ट लेवल को भी अचीव कर सकती है।

Back to top button