देहरादून-ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीपीडीओ) के 196 पदों के लिए 25 फरवरी को होने वाली परीक्षा में 87,196 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सभी परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।
25 फरवरी को राज्य के सभी 13 जिलों में आयोजित परीक्षा
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि वीपीडीओ के 196 पदों के लिए लिखित परीक्षा छह मार्च, 2016 को भी कराई गई थी। परीक्षा में कुछ त्रुटियां रहने के कारण चयन प्रक्रिया को निरस्त किया गया था। हाईकोर्ट ने एक दिसंबर, 2017 को उक्त परीक्षा दोबारा कराने के आदेश दिए थे। इन आदेशों के मुताबिक परीक्षा 25 फरवरी को राज्य के सभी 13 जिलों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए देहरादून में 37, हरिद्वार में 34, पौड़ी गढ़वाल में 15, टिहरी गढ़वाल में 12, रुद्रप्रयाग में 11, चमोली में 11, उत्तरकाशी में छह समेत गढ़वाल मंडल में कुल 126 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
कुमाऊं मंडल में परीक्षा केंद्र
वहीं कुमाऊं मंडल में नैनीताल में 23, अल्मोड़ा में आठ, पिथौरागढ़ में 12, चंपावत में पांच, बागेश्वर में चार, ऊधमसिंहनगर में 24 समेत कुल 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में दोनों मंडलों के कुल 202 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा होगी। सचिव ने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों के नाम, पिता के नाम में सूक्ष्म अंतर होने के कारण दो प्रवेश पत्र जारी हो सकते हैं, ऐसे अभ्यर्थी अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र में स्थित किसी एक परीक्षा केंद्र में प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को किसी भी कठिनाई होने की दशा या किसी स्पष्टीकरण की जरूरत होने पर आयोग के दूरभाष नंबर पर संपर्क साधने को कहा गया है।