
उत्तराखंड में जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हो गई है। मतगणना आज शाम को ही पूरी कर ली जाएगी।
जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू
प्रदेश की 12 जिला पंचायतों में गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और 89 ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव पूरा कर लिया जाएगा। इनमें से छह जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होना है, जबकि एक जिले में हाईकोर्ट की रोक के कारण चुनाव घोषित नहीं किया जाएगा।
शांतिपूर्ण ढंग से चल रही मतदान प्रक्रिया
जानकारी के लिए बता दें बाकी पांच जिलों में पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। सभी उम्मीदवारों के लिए मतदान निष्पक्ष रूप से किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी सोना सजवाण ने भरा नामांकन, पूर्व में दो बार रह चुकी हैं जिला पंचायत अध्यक्ष