हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों को फीस निर्धारण का अधिकार दे दिया है। इसके बाद कॉलेजों ने मेडिकल कोर्स की फीस में 400 फीसदी का इजाफा कर दिया है। जिस कोर्स की फीस प्रति वर्ष तकरीबन 6 लाख थी वो अब तकरीबन 24 लाख रुपए प्रति वर्ष हो गई है। इस तरह देखा जाए तो एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए तकरीबन एक करोड़ रुपए खर्च करने होंगे।
आपकी राय में सरकार का ये फैसला कैसा है? आप अपनी राय हमारे फेसबुक पोल पर महज एक क्लिक से भी दे सकते हैं। आप चाहें तो कमेंट बाक्स में भी अपनी राय संयमित और सीमित शब्दों में रखें। खबरउत्तराखंड.कॉम आपकी राय को प्रकाशित करने का प्रयास करेगा। इसके साथ ही हम पोल का रिजल्ट भी अपने पाठकों के साथ साझा करेंगे। आप खुद भी वोट करिए और अपनी मित्रों से भी वोट कराइए।
आप चाहें तो फेसबुक पर सीधे khabaruttarakhand टाइप कर पोल तक पहुंच सकते हैं या फिर यहां क्लिक करें –