International News

आईसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट, तेजी से बह रहा लावा, इमरजेंसी की घोषणा

आईसलैंड के रेक्जेन्स प्रायद्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है। जिस कारण इमरजेंसी की घोषणा की गई है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण- पश्चिम आइसलैंड के रेक्जेन्स प्रायद्वीप में एक ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है।

भूकंप के झटके के बाद हुआ विस्फोट

बताया जा रहा है कि पिछले कई हफ्तों तक आइसलैंड में भूकंप की गतिविधियां दर्ज की गई थी, जिसके बाद ज्वालामुखी विस्फोट की यह घटना घटित हुई है। यब विस्फोट ग्रिंडाविक से लगभग 4 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, यह विस्फोट सोमवार की रात लगभग 9 बजे आए भूकंप के झटके के बाद करीब 10.17 बजे हुआ।

ज्वालामुखी में आई गहरी दरार

ज्वालामुखी में आई दरार की लंबाई लगभग 3.5 किमी है। जिसमें लावा लगभग 100 से 200 क्यूबिक मीटर प्रति सेंकेंड की दर से बह रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि रेक्जेन्स प्रायद्वीप में ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट पिछले विस्फोटों की तुलना में कई गुना अधिक है।

ग्रिंडाविक शहर की सभी सड़के बंद

वहीं अधिकारियों ने जनता से विस्फोट वाले स्थान पर जाने के लिए मना किया है। साथ ही आपातकालीन कर्मचारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं। इसके अलावा ग्रिंडाविक शहर की सभी सड़के बंद कर दी गई है और यातायात भी प्रतिबंधित है, जिसमें राजमार्ग 41 शामिल है।  

Back to top button