देहरादून- आजकल जानवर भी मस्त मौला हो गए हैं…जहां मर्जी आए घूमते नजर आते रहते हैं. कभी गजराज तो कभी गुलदार, तो कभी अजगर…लगता है गर्मियों के दिनों में वो भी वॉक पर निकलते हैं या यूं कहे कि किसको कब निवाला बनाया जाए इसका इंतजार करते हैं…जिससे लोगों में दहशत है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गुलदार का वीडियो वायरल हो रहा है जो सड़क किनारे घात लगाए बैठा है. अभी तक ये पक्का पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कहां का है लेकिन सड़के ऊपर जो बोर्ड लगा इस पर ग्राफिक एरा लिखा है.. कोई कह रहा है कि वीडियो देहरादून का है तो कोई कह रहा है कि काठगोदाम की…लेकिन कुछ भी हो ये वीडिया उत्तराखंड के ही किसी जगह की है…जिससे लोगों में दहशत है.