हरिद्वार। उत्तराखंड में पुलिस का सूत्र वाक्य यूं तो मित्र पुलिस है लेकिन कभी कभी उत्तराखंड के सिपाही ये वाक्य भूल जाते हैं। हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आई एक महिला के साथ भी उत्तराखंड पुलिस के एक सिपाही का व्यवहार भी कुछ ऐसा रहा कि उसे मित्रता की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता।
हरिद्वार में वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सिपाही एक महिला श्रद्धालु को गाल पर थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है।
फिलहाल ये वीडिया सामने आने के बाद हरिद्वार के विधायक और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड करने और एसएसपी को मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।