देहरादून: जब से यातायात के नये नियम लागू हुये हैं। तब से लगातार कई तरह के कार्टून और वीडियो सामने आने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति किसी बस स्टेशन पर बैठा है और खुद पर देवता आने का नाटक कर रहा है। सामने दो ट्रैफिक पुलिस के जवान नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को ये कहकर वायरल किया जा रहा है कि अब तो चालान के डर से देवता भी अवतरित होने लगे हैं। कहा जा रहा है कि इनकी गाड़ी ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ ली थी। गाड़ी में कागजात भी नहीं थे और लाइसेंस भी नहीं था। जैसे ही ट्रैफिक पुलिस के जवान चालान के पैसे जोड़ने लगे। गाड़ी वाले पर देवता आ गया और वहीं बस स्टेशन के पर ही औतरने लगा। हालांकि अब तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है। खबर उत्तराखंड वीडियों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। यह सोशल मीडिया से लिया गया है।