
ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी आजकल (Viral Truck Driver Rajesh Rawani) सोशल मीडिया पर छाए हुए है। बीते 20 सालों से वो ट्रक चला रहे है। हाल ही में उन्हें सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी मिल गई। पॉपुलैरिटी ड्राइविंग की वजह से नहीं बल्कि उनके द्वारा बनाए गए यूनिक ब्लॉग के चलते मिली है। जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया। आज उनके यूट्यूब पर करीब 1.86 मिलियन सब्सक्राइबर्स है।
ट्रक ड्राइवर बना यूट्यूबर (Viral Truck Driver Rajesh Rawani)
दरअसल ट्रक डाइवर राजेश रवानी खाना बनाने के शौकीन है। जिसके चलते उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल खोला। व्लॉग वायरल होने के उन्होंने अपने लिए एक स्मार्टफोन खरीदा। हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। वो यूट्यूब के जरिए होने वाली अर्निंग से अपना पहला घर बनवा रहे है।
महीने में कमाते है इतना ( Rajesh Rawani Youtube Earning)
राजेश ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की नौकरी से वो 25 से 30 हजार रूपया महीने का कमा लेते है। लेकिन यूट्यूब पर उनकी अर्निंग व्यूज पर डिपेंड करती है। ज्यादातर उनकी यूट्यूब से उनकी अर्निंग चार से पांच लाख के बीच में होती है। महीने में सबसे अधिक अब तक उन्होंने 10 लाख तक की कमाई की है।
उन्होंने अपनी पहली वायरल वीडियो पर बात करते हुए बताया कि पहली वीडियों में उन्होंने केवल अपनी आवाज दी थी। उनके बेटे ने उनकी ये वीडियों बनाई थी। जिसके बाद लोगों ने उनसे चेहरा दिखाने की अपील की। बाद में उनके बेटे ने उनकी चेहरे के साथ वीडियो बनाई जिसमें एक ही दिन में करीब साढ़े चार लाख से ज्यादा व्यूज आए।
सोशल मीडिया पर छाए राजेश
इंटरव्यू में राजेश ने आगे बताया कि उनके पिता भी ट्रक ड्राइवर थे। अकेले उनके पिता ही थे जो घर का घर खर्च संभालते थे। हर महीने उनके पिता 500 रुपए घर खर्च के लिए भेजते थे। पैसे कम होने के चलते उन्हें कर्जा लेना पड़ता था। बता दें कि राजेश अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए है। वो यूट्यूब पर अपनी खाना बनाने की वीडियों डालते है। साथ ही ट्रक ड्राइवर के रूप में अपना अनुभव साझा भी करते है। सोशल मीडिया पर वो अब चर्चा का विषय बन गए है।