अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है तो आपने आईफोन (Iphone) को खरीदने के लिए किडनी बेचने वाला मीम तो सुना ही होगा। लेकिन ऐसा हकीकत में होगा इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आ रहा है। चीन के एक युवक वांग शांगकुन द्वारा 14 साल पहले की गई गलती अब उसको जिंदगी भर भुगतनी पड़ेगी।
Iphone खरीदने के लिए 17 साल की उम्र में बेची थी किडनी
वांग ने महज़ 17 साल की उम्र में एक बड़ी गलती की थी। साल 2011 में वांग ने iPhone 4 और iPad 2 खरीदने के लिए अपनी एक किडनी अवैध बाजार में बेच दी थी। किडनी के बदले उसे करीब 20,000 युआन यानी की लगभग ढाई लाख रुपए मिले थे। वांग को लगा कि वो आराम से एक किडनी के सहाने रह लेगा। लेकिन अब जो हुआ उसने वांग को जिंदगी भर के लिए विकलांग बना दिया।

डायलिसिस के सहारे काटनी पड़ेगी जिंदगी
वर्तमान में वांग शांगकुन 31 साल के हैं। और अब वो पूरी तरह से विकलांग बन गए हैं। पहली किडनी तो वो बेच चुके है।तो वहीं उनकी दूसरी किडनी फेल हो चुकी है। पूरी जिंदगी अब उन्हें डायलिसिस के सहारे काटनी पडे़गी। सोशल मीडिया पर वांग की ये कहानी एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जिसकी वजह है हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 17 Series और उसके ऊंचे दाम। जिसके चलते आज भी युवा ऐसी हरकत करने की कोशिश कर रहे हैं। शायद वांग की ये कहानी उन युवाओं की अक्ल ठिकाने लाने में मदद करेगी। जो ट्रेंड के पीछे आईफोन खरीदने के लिए अंग तस्कर के संपर्क में आ रहे हैं।
अंग तस्कर के झांसें में आ गए थे वांग
ये कहानी साल 2011 की है। बेहद गरीब परिवार के वांग अंग तस्कर के झांसों में आ गए थे। तस्कर ने पैसो का लालच दिया। वांग ने सोचा, “दो किडनी तो बहुत हैं, एक से गुज़ारा हो जाएगा।” जिसके बाद असुरक्षित स्थानीय अस्पताल में उसकी सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद उसे किसी भी तरह की पोस्ट-ऑपरेटिव केयर नहीं मिली।
दूसरी किडनी में हुआ इंफेक्शन
उन पैसों से उसने ऐपल के गैजेट्स लिए। कुछ ही महीनों में उसकी दूसरी किडनी में इंफेक्शन हो गया। ग़ैर-स्वच्छ सर्जरी के चलते बैक्टीरिया फैल गया था। अस्पताल जाकर पता चला कि किडनी केवल 25% ही काम कर रही है।अपनी इस गलती के बाद वांग दूसरों को जागरूक कर रहे हैं।