

आपने भी होटल रेस्टोरेंट में खाना खाया होगा और टिप भी जरुर दी होगी। अक्सर लोग जब होटल रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं तो 50,100 रुपये की टिप देते हैं लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शख्स छाया हुआ है जिसमे होटल में खाना खाने के बाद वेटर को 12 लाख की टिप दी। जी हां सही पढ़ा आपने 12 लाख की।
दरअसल मामला न्यू हैम्पशायर के लंदनडेरी का है जहां रेस्तरां स्टंबल इन बार एंड ग्रिल के मालिक ने इस सोमवार को फेसबुक पर बिल की एक फोटो शेयर की। पोस्ट में, रेस्तरां के मालिक माइकल जरेला ने बिना नाम बताए भोजन करने वाले को उनकी उदारता के लिए धन्यवाद दिया। बिल की फोटो को शेयर करते हुए श्री जरेला ने लिखा कि स्टंबल इन में एक बहुत उदार ग्राहक आया था। हम आपकी उदारता के लिए धन्यवाद करते हैं। रसीद से पता चलता है कि डिनर करने वाले शख्स ने 16,000 डॉलर की टिप छोड़ी है। जो कि लगभग लाख रुपए है।
जरेला ने स्वीकार किया कि जब उन्होंने पहली बार 12 जून को बिल देखा, तो उन्हे लगा कि ये शायद ये गलती के कारण हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि डिनर करने वाला शख्स गुमनाम रहना चाहता था। जरेला ने कहा कि जब तक उसने बिल का भुगतान नहीं किया तब तक वह एक नियमित खाना खाने वाले की तरह लग रहा था। उन्होंने कहा कि एक सज्जन बार में आए और एक बियर और दो चिली चीज डॉग्स का ऑर्डर दिया। फिर उन्होंने अचार के चिप्स और एक (टकीला) पेय का ऑर्डर दिया। उसने बारटेंडर से बिल मांगा और वह उसे दे कर चला गया। उसने उस से कहा, सब एक ही जगह पर न खर्च करे।