highlightUdham Singh Nagar

चमोली के ग्राम विकास अधिकारी की रुद्रपुर में मौत, UIRD में ट्रेनिंग के लिए गए थे अधिकारी

breaking uttrakhand newsरुद्रपुर : यूआईआरडी में ट्रेनिंग के लिए आये चमोली के ग्राम विकास अधिकारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल पायेगा।

बताया जा रहा है कि 54 वर्षीय राजीव कुमार चमोली में ग्राम विकास अधिकारी पद पर तैनात थे। वे बीती 10 जनवरी को ट्रेनिंग के लिए यूआईआरडी में गए थे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वह शनिवार को रुद्रपुर में ही अपने किसी रिश्तेदार के घर रह रहे थे। देर रात अचानक राजीव की तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान राजीव की मौत हो गई।

Back to top button