Vikrant Messy: फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर में बबलू पंडित की भूमिका निभाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी पापा बनने वाले हैं। जल्द ही उनके घर बच्चे की किलकारियां गूंजेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता की वाइफ शीतल ठाकुर प्रेग्नेंट है। ऐसे में उनके घर एक छोटा मेहमान जल्द आने वाला है।
फरवरी 2022 में हुई शादी
सात सालों से एक दूसरे को डेट करने के बाद फरवरी 2022 को विक्रांत मैसी शीतल ठाकुर के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। एक शोएब के सेट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। दोनों पहले अच्छे दोस्त बने। जिसके बाद दोस्ती प्यार में बदली। साल २०१९ में दोनों की इंगेजमेंट हुई थी।
जब विक्रांत ने की वाइफ की तारीफ
विक्रांत मेस्सी वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ ज्यादा डिस्क्लोज़ नहीं करते। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी वाइफ के बारे में बात की। उन्होंने अपनी पत्नी की तारीफ की।
उन्होंने बताया की उनकी जिंदगी में काफी चीज़ें है जो अब अलग हो चुकी है। मैं काफी चीज़ें अलग सोचता हूं लेकिन मैंने अपने सबसे प्रिय दोस्त से शादी की है। इससे ज़्याफ़ा मैं क्या ही मांगू।’ आगे उन्होंने बताया की उनकी सहादशुदा लाइफ काफी काफी अच्छी गुजर रही है।
इन फिल्मों में काम कर रहे है विक्रांत
विक्रांत मैसी कई साड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके है। जिसमें से ’14 फेरे’, ‘हसीन दिलरुबा’, ‘छपाक’ ‘गैसलाइट’, और ‘लव होस्टल’ आदि फिल्में शामिल है। हाल ही में अभिनेता ‘मुंबईकर’ में अभिनय करते नज़र आए थे।
बात करें उनकी आने वाली फिल्मों की तो अभिनेता ‘सेक्टर 36’, ‘यार जिगरी’, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’, ‘ट्वेल्थ फेल’ आदि फिल्मों में नजर आएंगे।