शनिवार को परिवहन विभाग की आरटीए की बैठक गढ़वाल कमिश्नर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 24 प्रस्तावों पर विचार विमर्श करते हुए अध्यक्ष ने दिशा-निर्देश दिए हैं।
ई रिक्शा चालकों को ऑटो का परमिट देने के निर्देश
परिवहन विभाग की आरटीए की बैठक के दौरान डोर टू डोर वाहनों के लिए ई रिक्शा चालकों को ऑटो को परमिट देने के निर्देश दिए गए। जिस पर ऑटो चालकों ने बैठक के दौरान बाहर नारे लगाने शुरू कर दिए। जिस पर गढ़वाल कमिश्नर ऑटो चालकों पर भड़क पड़े। हालांकि मामला शांत होने के बाद गढ़वाल कमिश्नर ने ऑटो चालकों से वार्ता करने के निर्देश दिए हैं।
घंटाघर व परेड ग्राउंड में विक्रम नहीं होंगे बैन
बैठक में घंटाघर और परेड ग्राउंड में विक्रम चलने को लेकर भी चर्चा की गई। जिसके बाद फैसला लिया गया किघंटाघर और परेड ग्राउंड में विक्रम प्रतिबंधित नही होंगे। लेकिन सभी कमर्शियल गाड़ियों में जीपीएस लगाए जाएंगे। जिससे जगह-जगह विक्रम रुक कर सवारी न बिठाएं।
नियमों के उल्लघंन पर होगा परमिट कैंसिल
विक्रम चालक अगर इन नियमों का उल्लघंन करते हैं तो उनके परमिट कैंसिल कर दिए जाएंगे। आरटीओ को निर्देश दिए गए हैं कि एक कंट्रोल रूम बनाया जाए। जहां से सभी कमर्शियल वाहनों की मॉनिटरिंग की जाएगी। एक महीने की मॉनिटरिंग की जाएगी और उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा।