Dehradunhighlight

विकासनगर हादसा : स्कूल बस हादसे में घायल छात्र की महंत इंद्रेश हास्पिटल में मौत

disaster news of uttarakhand

विकासनगर। विकासनगर से बुरी खबर है। आपको जानकारी होगी की बीते दो दिन पहले विका,नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलालिया बैरियर के पास एक निजी स्कूल की बस पेड़ से जा टकराई थी जिसमे एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक छात्र गंभीर रुप से घायल हुए था।

बुरी खबर ये है कि बस हादसे में गंभीर घायल छात्र नितेश की भी महंत इंद्रेश हास्पिटल में मौत हो गई। तो वहीं हादसे के दौरान एक छात्रा सृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई थी जो की 12 साल की थी। वहीं चालक लेहमन हास्पिटल में भर्ती है।

आपको बता दें कि सोमवार को जलालिया बैरियर के पास पेड़ के टहनी से टकराकर बस में सवार कक्षा 4 की छात्रा सृष्टि की मौत हो गई थी, जबकि नीतेश गंभीर घायल हो गया था जिसे परिजनों ने महंत इंद्रेश हास्पिटल देहरादून में भर्ती कराया था। चौकी इंचार्ज डाकपत्थर जयवीर सिंह ने भी जानकारी दी कि हादसे में घायल छात्र की मौत हो गई। मृतिका सृष्टि के पिता की ओर से चौकी में दी गई तहरीर पर बस चालक और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Back to top button