उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही है। उत्तराखंड के निलंबित आईएफएस किशनचंद की गिरफ्तारी चल रही है। विजिलेंस ने इस संबंध में कार्रवाई शुरु कर दी है।
आपको बता दें कि स्सपेंड आईएफएस किशनचंद पर वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगे हैं। किशनचंद जिम कार्बेट पार्क में टाइगर सफारी बनाने के नाम पर बड़े पैमाने पर धांधली की। संरक्षित वन क्षेत्र में बिना उच्चधिकारियों की सहमति के ही कई निर्माण करा डाले।
इस संबंध में विजिलेंस जांच चल रही है। विजिलेंस की ओर से किशनचंद को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया लेकिन वो नहीं आए। इस बीच अब विजिलेंस ने अपना एक्शन प्लान बदल लिया है। विजिलेंस के निदेशक अमित सिन्हा ने कहा है कि अब किशनचंद की गिरफ्तारी की जाएगी। इसके साथ ही उनकी संपत्ति का ब्यौरा इकट्ठा कर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।