फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का पार्ट टू आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गया है। सितंबर में इसका पहला पार्ट आया था। जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म का पार्ट टू देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रिव्यु शेयर कर रहे है।
यूजर फिल्म की तारीफों के पुल बाधते नहीं थक रहे है। कई यूजर तो इस फिल्म को एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली से भी बेहतर बता रहे है।
फैंस फिल्म को दें रहे है खूब सारा प्यार
चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस फिल्म के रिलीज़ से काफी खुश और उत्साहित है। फिल्म के रिलीज़ होने के बाद अब दर्शक ट्विटर पर फिल्म को लकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
एक यूजर ने लिखा ये है देश का असली गर्व। टॉलीवूड के प्रेमियों माफ़ करना। पोन्नियिन सेल्वन बाहुबली के मुकाबले काफी बेहतर है। बॉक्स ऑफिस खतरे में है।
तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा एक शब्द में अगर फिल्म का रिव्यु करे तो -विजेता। मणिरत्नम ने शानदार फिल्म बनाई है। फिल्म की पूरी कास्ट ने सही काम किया। म्यूजिक से लेकर सिनेमेटोग्राफी और आर्ट वर्क सब टॉप नॉच है। पोन्नियिन सेल्वन 2 एक अच्छी फिल्म है।
तो वहीं एक यूजर ने ऐश्वर्या की तारीफ में कहा नंदनी का सबसे बेस्ट किरदार था। ऐश ने इसे बहुत अच्छे से निभाया है। ऐसा कोई दूसरी अभिनेत्री नहीं कर सकती थी। ऐश्वर्या राय बच्चन को इसके लिए नेशनल अवार्ड मिलना चाहिए।
फिल्म की कास्ट
बता दें की ऐश्वर्या और विक्रम साल 2010 में आई रावण फिल्म के बाद दूसरी बार पोन्नियिन सेलवन में एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे है। ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, चियान विक्रम, तृषा और जयम रवि इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसके अलावा प्रकाश राज, प्रभु, शोभिता धूलिपाला, जयराम, ऐश्वर्या लिक्ष्मी, मोहन रमन, सरथकुमार अश्विन काकुमानु, और पार्थिबन जैसे सितारें भी इस फिल्म में शामिल है।