देहरादून : चुनावी दौर में प्रत्याशी हो या कोई नेता पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरता है ताकि जनता उनके भाषण औऱ कामकाज से प्रभावित हो औऱ आने वाले चुनाव में उनको वोट देकर विजयी बनाए.
लेकिन जरा सोचिए क्या होगा उस वक्त जब निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशी की बीच सभा में जनता के बीच पैंट खुल जाए. जी हां ये वाक्या हुआ है उधमसिंह नगर में जसपुर पालिका सीट के चेयरमैन प्रत्याशी के साथ. भाषण देने के दौरान उनकी पैंट निकल गई और सबकी हंसी भी छूट गई. लोगों को इन महाशय का भाषण याद रहे या न रहे लेकिन ये वाक्या जरुर याद रहेगा और शायद इसी को याद करते हुएवोट भी दे दें.
महाशय की पैंट निकलने के बाद भी चेहरे में मुस्कान बरकरार
आपको बता दें यह वीडियो कल यानी 2 नवम्बर की है। उमर सिद्दकी नाम तीन बार के चेयरमैन हैं और अभी निर्दलीय प्रत्याक्षी हैं। भाषण तो छोड़िए उनके भाषण के दौरान हुए पैंट वाले वाक्या से लोगों की हंसी नहीं छूट रही बाकी तो आप देख ही रहे है महाशय की पैंट निकलने के बाद भी चेहरे में मुस्कान बरकरार है. जो की बहुत कम ही देखने को मिलता है.