देहरादून- राज्यपाल डा.के.के.पॉल परमवीर चक्र विजेताओं के सम्मान में विद्या वीरता अभियान का शुभारंभ करेंगे। आने वाली 2 जून को सुबह 11 बजे राजभवन से इस अभियान का आगाज किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा डॉ धन सिंह रावत और पूर्व सांसद तरुण विजय भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि पूर्व सांसद तरुण विजय इस विद्या वीरता अभियान समिति के अध्यक्ष भी हैं।