highlight

मानसून सत्र को लेकर विस अध्यक्ष ने की बैठक, दिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रखने के निर्देश

21 अगस्त से राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में शुरू हो रहे पंचम विधानसभा के मानसून सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने आज शासन, पुलिस प्रशासन और विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ देहरादून स्थित विधान भवन में बैठक की।

मानसून सत्र को लेकर विस अध्यक्ष ने की बैठक

ऋतु खंडूरी भूषण ने विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। बैठक में तय किया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के कर्मी भी बिना वाहन प्रवेश पत्र के विधानसभा परिसर में वाहन नहीं ले जा सकेंगे। विधायकों की संस्तुति पर एक तथा मंत्रियों की संस्तुति पर दो आगंतुकों को प्रवेश पत्र सदन के कार्यवाही देखने हेतु दर्शक दीर्घा के लिए जारी किए जाएंगे।

सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रखने के निर्देश

ऋतु खंडूरी भूषण ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की पहले की तरह सत्र के दौरान किसी भी अधिकारी, मंत्री और विधायको को संपर्क अधिकारी (LO) नही दिए जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य तौर पर बिजली पानी और विधानसभा परिसर में स्वच्छता रखने के सख्त निर्देश दिए।

अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश

ऋतु खंडूरी भूषण ने बताया कि सत्र के कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग और वेबकास्टिंग सूचना एवं लोक संपर्क विभाग और आ०ईटी०डी०ए द्वारा की जाएगी। सत्र के दौरान अग्निशमन दल के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा विभाग आवश्यक चिकित्सा दल, दवाइयां और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा| निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल और सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं|

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button