देहरादून : इस वीडियो से साफ होता है कि जीत बड़ी होती है या वोट…जी हां इस वीडियो में जो भीड़ है वो देहरादून नगर निगम की सीमा के अंतर्गत शामिल हुए गांव के लोग हैं जो कि सरकार को मेयर को उनके वादे याद दिलाने के लिए मेयर से मिलने। नगर निगम द्वारा टैक्स लगाए जाने के विरोध कर रहे हैं और टैक्स माफी को लेकर देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा से मिलने पहुंचे। इस दौरान कई लोगों ने इस मौके का वीडियो बनाया जिसे देख मेयर भड़क गए औऱ एक युवक को बोले पहले ये वीडियो बंद कर और तू-ता पर उतारु हो गए। देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा मेयर की कुर्सी के मद में इतने चूर हैं कि वो आम नागरिकों को खुले आम धमकी देते नजर आ रहें हैं. मेयर इस वीडियो में कहते हुए दिख रहें हैं कि, सबसे लूंगा टैक्स, तुम्हारी जो मर्जी वो कर लो।
बता दें कि निकाय चुनाव से पहले देहरादून नगर निगम की सीमा में लगभग 100 गांव शामिल किए थे. जिसका विरोध गांव वालों ने किया था लेकिन गांव वालों को सरकार ने दिलासा दिया था कि 10 साल तक गांव वालों से कोई भी टैक्स नहीं लिया जाएगा लेकिन जनता को राहत नहीं मिली जिसके बाद बीते दिन गांव वाले मेयर के कार्यालय पहुंचे लेकिन इस दौरान मेयर ने अपने तेवर दिखाए और कहां जो करना है करलो मैं टैक्स लगाऊंगा जो करना है करलो जिससे लोग भड़क गए और मेयर को चुनाव से पहले के वादे याद दिलाने लगे। वहीं भड़के गांव वालों ने रोष में हर्रावाला में चक्का जाम करने की चेतावनी दी। इस दौरान लोगों ने आने वाले चुनाव में नतीजा दिखाने की बात भी कही।