उधमसिंह नगर : जहां देश के कोने-कोने में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं और प्रवासी मजदूरों का पलायन रुकने का नाम ही ले रहा है। वहीं उधम सिंह नगर के केलाखेड़ा थापकनागला के रहने बाले 11 प्रवासी मजदूर हरियाणा के रेवाड़ी जिले में फंसे हैं। जिन्होंने एक वीडियो बना कर वायरल कर उत्तराखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई है। वीडियो में भोजन आदि की समस्या होने के बारे में बताते हुए जल्द से जल्द घर वापसी की व्यवस्था करने की मांग की है।
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर तहसील बाज़पुर थापकनागला के 11 लोग मार्च माह में ही हरियाणा के रैबाड़ी जनपद में मजदूरी का काम करने गए थे। काम खत्म कर लौटने की तैयारी में थे कि लॉकडाउन के चलते बाहर निकलना मुश्किल हो गया। ऐसे में जितना राशन था, समय के साथ खत्म हो गया। दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। महिला समेत 11 लोग किसी तरह दिन काट रहे हैं। ऐसे हालात में वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाने के अलावा इनके पास और कोई चारा नजर नहीं है। वायरल वीडियो में वहां से किसी भी सूरत में निकालने की मांग की गई है।