highlightPithoragarh

VIDEO : पिथौरागढ़ में दिनदहाड़े घर में घुसा गुलदार, बुजुर्ग महिला ने कुत्ता समझकर मारा डंडा

पिथौरागढ़: बेरीनाग में आज दिनदहाड़े गुलदार घर में घुस गया। नया बाजार में गुलदार की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई।वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। लोगों की भीड़ अधिक होने से वन विभाग को रेस्क्यू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वन विभाग के पास पिंजरे के अलावा गुलदार पकड़ने का कोई उपकरण नहीं है।

जानकारी के मुताबिक मनमोहन मेहता के मकान की गैलरी में सुबह करीब 10 बजे गुलदार देखा गया। मनमोहन मेहता की मां शीला मेहता ने कुत्ता समझ उसे लाठी से भगाने की कोशिश की तो गुलदार गुर्राने लगा। महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को देख गुलदार अंदर की ओर चला गया। उसने एक युवक पर भी हमला किया।

घटना की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी जेसी जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जोशी ने बताया कि विभाग के पास पिंजरे के अलावा पकड़ने के लिए कोई आधुनिक उपकरण नहीं है। इसकी जानकारी अल्मोड़ा को दे दी गई। गुलदार पकड़ने वाली टीम वहीं से आ रही है। खबर लिखे जाने तक गुलदार गैलरी में ही था।

Back to top button