हरिद्वार : तीर्थ पुरोहितों की संस्था अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार के देवस्थानम विधेयक पारित करने के फैसले पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। हरिद्वार के प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए तीर्थ पुरोहितों ने विधेयक को निरस्त करने की मांग उठाई। चार धाम तीर्थ पुरोहित समाज और अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा से जुड़े पुरोहितों ने साझा प्रेस वार्ता में गक विधेयक यानी श्राइन बोर्ड को तीर्थ पुरोहितों के साथ सरकार का छल बताया।
तीर्थपुरोहितों ने सीएम त्रिवेंद्र रावत पर हमला करते हुए कहा कि क्या प्रदेश के सीएम चारोधामों के पुजारी बनना चाहते हैं. तीर्थपुरोहितों ने सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
उन्होंने कहा कि सरकार तीर्थ पुरोहितों से उनकी रोजी-रोटी छीनना चाहती है और धन हड़पना चाहती है। तीर्थपुरोहितों ने सीएम त्रिवेंद्र रावत पर हमला करते हुए कहा कि क्या प्रदेश के सीएम चारोधामों के सरकार को चेतावनी साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तीर्थ पुरोहित समाज इसके लिए आंदोलन करेगा।