Dehradunhighlight

VIDEO : जो लाॅकडाउन का मतलब नहीं समझते, उनको इस बच्चे से सीखना चाहिए

https://youtu.be/6VURMi3w6Gw

देहरादून: देहरादून की कावंली रोड़ निवासी दीपांश सेठी दिल्ली में मयूर विहार में रहते हैं। कक्षा एक में पढ़ने वाले दीपांश ने लोगों को जागरूक करने के लिए वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दीपांश लोगों को लाॅकडाउन का मतलब समझाते नजर आ रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ही दीपांश भी लोगों से कह रहे हैं कि लोगों को लाॅकडाउन का मतलब समझ नहीं आ रहा है। लाॅकडाउन का मतलब घर में रहना होता है। दीपांश सेठी ने कोरोना वारियर्स को धन्यवाद भी कहा। दीपांश कह रहे हैं कि मोदी जी के आदेश का पालन करें। खुद भी बचें औरों को भी बचाएं।

Back to top button