Big NewshighlightUdham Singh Nagar

VIDEO : उत्तराखंड में गजब ढा रहे चोर, घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को देख उड़े मालिक के होश

https://youtu.be/BtdrHnOrXS0

उधमसिंह नगर : उत्तराखंड में चोर गजब ढह रहे हैं। चोर अब घर के बाहर खड़ी गाड़ी को भी नहीं बख्श रहे। घर के बाहर खड़े वाहनों से पार्ट ही उड़ाकर ले जा रहे हैं। और उत्तराखंड से एक दो नहीं बल्कि कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला गदरपुर का है जहां घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो से बेशकीमती पार्ट चोर उड़ा ले गए। कार को देख मालिक के होश उड़ गए और इसकी सूचना पुलिस को दी।

मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे के किनारे बने घर के बाहर खड़ी एक स्कॉर्पियो से देर रात बेशकीमती पार्ट्स चोरी हो गए। वाहन के मालिक उपेंद्र दत्त शर्मा ने जब कार को देख तो नजारा देख होश उड़ गए। उन्होंने मीडिया को बताया कि देर रात उनकी स्कॉर्पियो वाहन से बैटरी, म्यूजिक सिस्टम के अलावा 1लाख से अधिक का बेशकीमती पार्ट्स चोरी कर लिए गए हैं। साथ ही जानकारी दी कि लगभग 2लाख के आसपास पार्ट चोर निकाल कर ले गए हैं। पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।

Back to top button