महाराष्ट्र और महाराष्ट्र के लोग बाढ़ से पीड़ित हैं जिससे अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र का बारिश से हाल बेहाल है. वहीं बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए भारतीय सेना के जवान मसीहा बनकर आए. भारतीय सेना के जवानों ने जी जान लगाकर लोगों की मदद की और उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया.
वहीं इन सबके बीच बाढ़ से प्रभावित गांवबाग से एक बच्ची और सेना के जवान का दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं औऱ शेयर कर रहे हैं. जी हां बाढ़ की विभीषिका के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यहा वीडियो महाराष्ट्र के सांगली के गांवबाग का है. वीडियो में एक बच्ची सेना के जवान को सैल्यूट करते दिख रही है. बच्ची के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है. बच्ची उस जवान के पास आती है और उसे सैल्यूट करते हुए कहती है कि, ‘आप बहुत अच्छा काम करते हो.’ इसके बाद वह जवान बच्ची से हाथ मिलाता है.