हल्द्वानी : जनता के चहेते और सेल्फी स्टार पूर्व सीएम हरीश रावत एक बार फिर से अलग अंदाज में नजर आए, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया औऱ मौके का लुत्फ उठाया। अपने अलग ही अंदाज के लिए सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को आपने अभी तक चाय या जलेबी बनाते देखा होगा लेकिन इस बार हरदा चाऊमीन वाले बन बैठे।
जी हां हमेशा से जनता के बीच जाकर पहाड़ी व्यंजन का लुत्फ उठाने वाले नेता हरीश रावत बागेश्वर के उत्तरायणी कौथिग में पहुंचे. जहां वो चाऊमीन बनाते नजर आए। लोगों को उनका ये अंदाज काफी पसंद आया। हरीश रावत हमेशा लोगों के बीच रहते हैं और लोग भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं जिससे उनकी लोकप्रियता भी सबसे ऊपर है।