लकसर (गोविन्द सिहं)- लकसर के भोगपुर में वन विभाग के डिप्टी रेंजर का पैसे लेते हुए विडियो वायरल हो गया है…वीडियो में एक युवक अधिकारी को किसी कार्य के संबंध में पैसे दे रहा है जिसकी वीडियो खुद युवक ने बनाई है…जिसमें युवक किसी काम को कराने की एवज में दो-दो हजार रुपये के कुछ नोट अधिकारी को दे रहा है..
मामला खनन संबंधित किसी कार्य को लेकर हुआ है और वीडियो में युवक व अधिकारी के बीच अगले कार्य कराने के लिए पैसे के लेनदेन को लेकर मोलभाव व कितने समय में पैसा देना है इसको लेकर बातचीत चल रही है…वीडियो में युवक का चेहरा नजर नहीं आ रहा है लेकिन वन विभाग के अधिकारी का चेहरा व उनकी बातें साफ़ सुनाई दे रही है. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों तक में हड़कंप मचा हुआ है.
आपको बता दें लकसर में कुछ समय पहले एक राजस्व निरीक्षक व इसके बाद एसडीएम के पेशकार के पैसे लेते विडियो वायरल हो चुके हैं अब यह तीसरा मामला है…
वहीं इस संबंध में अधिकारीयो से बात करनी चाही तो वह इससे बचते नजर आए.