Big News : उत्तरकाशी VIDEO : गंगोत्री में शुरु हुई बर्फबारी, बढ़ी ठिठुरन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तरकाशी VIDEO : गंगोत्री में शुरु हुई बर्फबारी, बढ़ी ठिठुरन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Bad weather alert

Bad weather alert

उत्तरकाशी : मौसम विभाग ने उत्तराखंड सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है.साथ ही सीएम ने अलर्ट को देखते हुए लोगों से यात्रा टालने की अपील की है। बता दें कि अलर्ट को देखते हुए सरकार ने श्रद्धालुओं से चारधाम यात्रा न करने की अपील की है। तीर्थ यात्रियों को रास्ते में ही जगह-जगह पर रोक दिया गया है और उन्हें मौसम ठीक होने तक आगे न बढ़ने की सलाह दी गई है. उत्तराखंड के ज्यादातर शिक्षण संस्थानों को सोमवार को बंद ही रखा गया है. ऊंचे पहाड़ी इलाको में ट्रैकिंग, माउंटेनियरिंग और कैंपिंग जैसी गतिविधियों पर मंगलवार तक रोक लगा दी गई है.

इस बीच खबर है कि उत्तरकाशी ब्लॉक में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर भूस्खलन के कारण काफी मात्रा में मलवा आ गया है. भूस्खलन के कारण लोगों का एक ओर से दूसरी ओर जाना दूभर हो गया है. यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर भी खराड़ी क्षेत्र में भूस्खलन की खबर है. हालांकि, इन दोनों ही भूस्खलन में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

उधर गंगोत्री और यमुनोत्री के आसपास के पहाड़ों के अलावा चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. खासतौर पर पिपलकोटी, घाट, पोखरी और जिला मुख्यालय गोपेश्वर में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है.

केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में भी ताजा बर्फबारी से यहां ठिठुरन बढ़ गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को आपात स्थिति में कम से कम समय में समय कार्रवाई करने और किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने यात्रियों से अपील की है कि वे भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए अगले कुछ दिन अपनी यात्रा को टाल दें.

Share This Article