Big News : VIDEO : धनोल्टी में बर्फबारी से रास्ते बंद, जेसीबी मशीन से सड़क खोलने का काम जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : धनोल्टी में बर्फबारी से रास्ते बंद, जेसीबी मशीन से सड़क खोलने का काम जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
SNOWFALL IN DHANAULTY

टिहरी : उत्तराखंड में बीते दिनों मौसम का मिजाज बदला। मसूरी, धनौल्टी समेत उत्तरकाशी, पौड़ी, पिथौरागढ़, चमोली में जमकर बर्फबारी हुई. जिससे पर्यटकों और व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। पर्यटकों का आने का सिलसिला जारी है।वहीं धनौल्टी में बर्फबारी का दौर अभी भी जारी है। साथ ही ये बर्फबारी परेशानी का सबब भी बन गई है। जी हां बता दें कि बर्फबारी के कारण धनोल्टी के आस पास कई जगहों पर रास्ते बंद हो गए है। जे सी बी मशीन से सडक खोलने का काम जारी है। धनौल्टी सुरकंडा के पास भी रास्ता अवरुद्ध हो गया है। लोग फंस गए हैं जहां बर्फ साफ करने का काम जारी है। वहीं बर्फबारी के कारण पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मैदानी जिलोंमें भी बीती दिन बारिश हुई और शुक्रवार सुबह तेज धूप खिली लेकिन दोपहर बाद से एक बाऱ फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है।

Share This Article