देहरादून : लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी औरउनके समर्थकों समेत पार्टी के स्टार प्रचारक प्रचार-प्रसार कर खूब पसीना बहा रहे हैं. लेकिन आपको बता दें आज शाम 5 बजे के बाद चुनावी शोर-गुल थम जाएगा.
वहीं इस बीच अमेरिका से पहलवान द ग्रेट खली ने नैनीताल-उधमसिंह नगर के कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के लिए खास मैसेज जनता को दिया है वीडियो में खली हरीश रावत को वोट देने की अपील की है.
वीडियो में खली ने हरीश रावत को बड़ा भाई और दोस्त कहते हुए ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की और साथ ही कहा कि हरीश रावत उनकी तरह गरीब परिवार से उठकर आएं हैं.